बिर्रा-कोरोना संक्रमण महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिर्रा सांप्रदायिक बाजार और दैनिक हटरी को पंचायत एवं ग्रामीणों ने बंद करा दिया था।लेकिन कल बिर्रा के सब्जी विक्रेताओं ने पंचायत में बैठक करके नियमों का पालन करते हुए बाजार लगाने का फैसला किया।जिस पर आज पंचायत प्रतिनिधियों ने दैनिक बाजार में सभी सब्जी विक्रेताओं को उचित जगह मुहैया कराई।सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क, सेनिटाइजर आदि का उपयोग करते हुए नजर आए।जिसकी बरसाना की जा रही है।इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान ने कहा कि अब हमें स्वयं सुरक्षित रहकर इस महामारी से बच सकते हैं।मास्क व दूरी बनाकर हमें रहना होगा।वही पंच डॉ राजेन्द्र गिरी गोस्वामी ने कहा कि इस महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण हमे सतर्कता के साथ रहना होगा।बाजार में भीड़भाड़ न हो इसलिए हम पंचायत के लोग तीन दिनों से सतत निर्णय लेकर सभी नियमों के पालन करते हुए बाजार लगाने का निर्णय लिया गया है।कोई भी नियमों की अनदेखा करते हैं उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।इस अवसर पर पंच प्रतिनिधि श्यामलाल पटेल,दिनेश थवाईत,जगदीश बंजारे,रमेश साहू,मनोज साहू,छोटेलाल केंवट ,रिपोर्टर एकांश पटेल उपस्थित थे!
विज्ञापनwww.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ