Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा गल्ला व्यापारी संघ करेंगे मेधावी छात्रों का सम्मान


(बैठक में लिया गया विभिन्न निर्णय)

बिर्रा-बिर्रा किराना दुकान (गल्ला व्यापारी संघ)का आज बैठक मां शारदा विद्या मंदिर बिर्रा में संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टाप टेन में चौथे स्थान पर आने वाले छात्र विजेंद्र देवांगन और सातवे स्थान पर आने वाली छात्रा कु.ईशा साहू का प्रशस्ती पत्र,ट्राफी व नगद राशि से सम्मान करने निर्णय लिया गया।साथ ही कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी लोगों में जन जागरूकता लाने तथा सबकी सहमति हो तो सप्ताह में एक दिन दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मणीलाल कश्यप, उपाध्याय कुलकित साहू, गोविन्द अग्रवाल,रूपचंद देवांगन, प्रमोद कश्यप,रामेश्वर साहू,भीम कश्यप,श्याम,बुटानी केशरवानी, अभिषेक,रथराम,स्टाईलो देवांगन,सुकलाल,सुगमचंद देवांगन सहित बिर्रा के किराना व्यवसाई उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी गल्ला व्यापारी संघ बिर्रा के मिडिया प्रभारी शुभम थवाईत ने दी है।



www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ