Music

BRACKING

Loading...

डॉक्टर के बिना पर्ची के बिक रहीं नींद व गर्भपात की दवाइयां, जिम्मेदार मौन


रन्नौद -एक हफ्ते पूर्व रन्नौद थाना के समीप राय मेडिकल से नींद की दवा बिना किसी डॉक्टर के पर्चे के बेची गई थी। जिस दवा को खिलाकर अपहरण का मामला सामने आया है। यहां कई माह से सैंपलिंग तक नहीं की गई। इसका फायदा मेडिकल संचालक उठा रहे हैं। जिले रन्नौद नगर में मेडिकल स्टोर्स संचालक प्रतिबंधित दवाइयां आसानी से बेच रहे हैं। वह भी बिना डॉक्टर की पर्ची के। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें बिना डॉक्टर की परामर्श के मेडिकल से दवाइयां खरीदते हैं और उनका दुरुपयोग करते हैं। यहां देखने-कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है। यहां समय समय पर ड्रग इंस्पेक्टर नहीं आते हैं। जब कभी बीच में ड्रग इंस्पेक्टर आ जाते हैं और कागजी खाना पूर्ति करके व हिस्सा लेकर जिला मुख्यालय रवाना हो जाते हैं। कुछ मेडिकल स्टोर्स से ग्राहक द्वारा जब दवा मांगी जाती है तो मेडिकल स्टोर द्वारा डॉक्टर की पर्ची मांगी जाती है, लेकिन कुछ जगह आसानी से गर्भपात व नींद की गोलियां 100 फीसदी असर की गारंटी के साथ जाती है। जान से खिलवाड़ जिलेभर के ही नहीं, रन्नौद कस्बे में चोरी छिपे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा नहीं किया जा रहा है, बल्कि नगर के कुछ खास मेडिकल पर ही ऐसा हो रहा है। जहां रन्नौद थाना भी पास है। ड्रग इंस्पेक्टर महीने में एक-दो बार आते हैं, लेकिन कोरोना काल में एक भी बार नहीं आए। बिना मेडिकल दुकानों के सैंपल व जांच किए ही किसी एक स्थान पर दो-तीन घंटे रुककर चले जाते हैं। सैंपल भी नहीं लेते हैं। नियमानुसार हर महीने दुकानों से तीन से 4 चार सैंपल लेकर लैब में भेजना होता है, लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर सैंपल लेने आते ही नहीं हैं।

प्रतिबंध के बाद भी कोई असर नहीं

केंद्र सरकार ने 344 से ज्यादा दवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन शहर में मेडिकल दुकानों पर दवाइयां बिक रही हैं। इनमें कोरेक्स, बेनाड्रिल, विक्स एक्शन 500 जैसी सर्दी-खांसी की दवाएं भी शामिल हैं। कोरेक्स, बेनाड्रिल, विक्स एक्शन 500 जैसी सर्दी-खांसी, पेनट्रम, एलंबिक कंपनी की दर्द निवारण दवा सूमो व सिपला की सर्दी-जुकाम की दवा चेस्टनकोल्ड, कोल्डसोल डीएम, सायनारेस्ट, सुपरेस्ट, मेफकाइंड प्लस, लाइसो फ्लेम, डायक्लोविन प्लस, मोबीजोक्स, डोलोमेड एमआर, निमसेड-पी, नोक-थ्री के साथ गुडसेफ एल, जी थ्रोक्स प्लस, सेफीओ, ट्रामाडॉल, कोडीन अल्प्राजोलम डायजेपाम, लोर्जापॉम, सीपीएम, बेडनिसोल, मेपरिस्टोंन किट, नींद की दवा ग्रामीण क्षेत्र में मिलती ख़ास दवा, जिसे टीराइगा गोली कहते हैं आदि एंटीबायोटिक के उत्पादन व बिक्री पर भी रोक लगा दी है। उसके बाद भी बेखौफ दवा बिक रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ