Music

BRACKING

Loading...

अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब

 


पिछोर। जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार मुखबिर द्वारा अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर सोमवार को पिछोर वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त पिछोर में ग्राम बदरवास, नांद और बमना में दबिश देकर कुल 50 लीटर शराब जब्त की गई। लगभग 900 किग्रा लहान और मदिरा बनाने का सामान आदि मौके पर नष्ट किया गया। उक्त समान की कुल कीमत लगभग 55000 रुपये आंकी गई। हाल ही में आए आबकारी उप निरीक्षक द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालों में भय का माहौल निर्मित हो गया है। कार्रवाई में वृत्त प्रभारी भारद्वाज के अलावा टीम में सोनाली त्रिवेदी, विनीत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्य आरक्षक व अन्य आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ