शासन के मंनशारूप वर्चुअल समीक्षा सह- प्रशिक्षण बैठक का आयोजन पी एल सी प्रभारी उमेशदुबे सेमरिया ने आज 19 सितंबर 20 को इसकी छठवीं कड़ी का संचालन करते हुए उपस्थित 23 शिक्षक शिक्षिकाओं को अभिवादन कर बी आर सी श्री एच के बेहार जी को आमंत्रित किया। बेहार जी द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त आदेश निर्देशों को जिसे प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों में गंभीरता एवं तत्परता से क्रियान्वयन कर गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि आज 1:00 बजे दोपहर सभी प्राचार्यो का "महु तुहर द्वार" योजना के तहत जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी ऑनलाइन क्लास के संदर्भ में समीक्षा बैठक लेंगे। जिसमें सभी प्राचार्यो को उपस्थित होना है। तत्पश्चात सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के प्रधानपाठको का भी समीक्षा बैठक वर्चुअल तरीके से लिया जाएगा। यह समीक्षा बैठक इसलिए लिया जाएगा क्योंकि कोविड-19 के कारण बाधित हो रही पढ़ाई के तहत शिक्षकों के द्वारा ली जा रही वर्चुअल क्लास अब अचानक से कमी आ गई है। तो विद्यार्थी हित में कैसे इसे गतिमान करें। इसके अलावा सभी स्कूलों का यू डाइस डाटा की पूर्णता, इंस्पायर अवार्ड, छात्रवृत्ति शिक्षकों का ऑनलाइन एंट्री की जानकारी पूर्णता विवरण के साथ ऑनलाइन एंट्री करना, शाला अनुदान एवं विभिन्न मदों में आई हुई राशि का क्लेरेंस कर वेरीफिकेशन करना आदि कार्य योजना के बारे में भी बताया गया। जिसे स्कूल बार सभी स्कूलों के द्वारा बारी बारी से क्रियान्वयन की गति एवं पूर्णता की जानकारी संस्था प्रभारियों को द्वारा दिया गया*।
*सी एस सी राम शंकर पांडे जी ने कहा कि मैं प्रत्यक्ष और फोन के माध्यम शिक्षक से व्यक्तिगत संपर्क कर उनसे सभी महत्वपूर्ण जानकारी का आदान प्रदान करता हूं, सभी कार्य स्कूलों के द्वारा द्रुतगति से पूर्ण कराया जा रहा है*।
*प्रभारी प्राचार्य रमेश मेहरा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा की हमारी संस्था समर्पित एवं संवेदनशीलता के साथ सभी शासकीय दिशा निर्देशों का तय समय में क्रियान्वित करता है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि प्रश्न मंच में सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन ऑनलाइन प्रमाण पत्र देने का सुझाव भी रखा*।
*विशेष आमंत्रित झरना संकुल पी एल सी प्रभारी नारी शक्ति कल्पना चौहान जी ने उद्बोधन में कहा कि पी एल सी परिवार सेमरिया ने मुझे अपना समझ कर अपने परिवार का हिस्सा बनाया। उसके लिए मैं आभारी हूं एवं ऐसा ही कार्य स्वयं के पी एल सी में प्रारंभ करूंगी*।
*सेमरिया पी एल सी के विशेष सहयोगी कमलेश गुप्ता एवं पितांबर प्रसाद कश्यप जी ने कहा की अन्य संकुलों की भाती हमारा संकुल भी यदि प्रश्न मंच में सहयोग करेंगे। तो यह कार्यक्रम नई ऊंचाइयों को छुऐगा*।
0 टिप्पणियाँ