पिछोर।
पिछोर अनु विभाग में अनुविभागीय अधिकारी केआर चौकीकर को युवा ब्राह्मण परिषद व पिछोर सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम भांडेर उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा। ब्राह्मण समाज द्वारा गत दिवस भांडेर विधानसभा उपचुनाव में एक सभा में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया द्वारा ब्राह्मण समाज की माताओं बहनों पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर कड़ी निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शित किया। सदस्यों का कहना था कि बरैया ने न सिर्फ ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी की है, बल्कि हमारी माताओं बहनों पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि प्रतिबंधात्मक या एफआइआर की कार्रवाई नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन कर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर ब्राह्मण समाज से रामकृष्ण पाराशर, आनंद लिटौरिया, सुरेंद्र शर्मा, पवन पाठक, संजीव पुरोहित, संजीव शर्मा, राम किशोर तिवारी, अध्यक्ष ब्राह्मण समाज पिछोर गौरव पाठक, पवन मिश्रा, हरि कृष्ण शर्मा, विशाल भार्गव आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ