Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर जांच व उपचार शिविर एवं विधिक सहायता शिविर संपन्न

 


सर्किल जेल शिवपुरी में जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी के डॉ.पवन राठौर जिला नोडल अधिकारी, डॉ. लालजू शाक्य जिला महामारी अधिकारी के नेतृत्व में बंदियों के स्वास्थ्य हेतु राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बंदियों की हाई रिस्क ग्रुप (एच.आर.जी) के व्यक्तियों की हेपेटाइटिस बी एण्ड सी स्क्रीनिंग, जांच व उपचार किया गया। इस दौरान हेपेटाईटिस बी, हेपेटाईटिस सी, एच.आई.व्ही. सिफलिस रोग से संबंधित 101 बंदियों की जांचे की गई।इस कार्यक्रम में राजकुमार दांगी लेव टेक्नीशियन, राजकुमार माथुर एसटीडी  काउंसलर, जान्हवी शर्मा डाटा यंत्री ऑपरेटर भी उपस्थित थे। सर्किल जेल के जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकित शांडिल्य, चीफ डिफेन्स कॉउंसल आलोक श्रीवास्तव तथा डिफेंस कॉउंसल निखिल सक्सेना ने भी बंदियों के विधिक सहायता, उनके अपील प्रकरणों, 70 वर्ष से अधिक आयु के बंदियों तथा एक चौथाई भाग सजा भुगत लेने के बाद भी जेल में परिरुद्ध हो ऐसे बंदियों की जानकारी ली गई।उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान जमानत आदेश हो जाने के बाद भी जेल से रिहा नहीं हो पा रहे ऐसे बंदियों की जानकारी ली गई एवं जिन बंदियों ने अभी तक अपना अधिवक्ता नियुक्त नहीं करवाया है ऐसे बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता नियुक्त करने हेतु आवेदन करने के लिए जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जेल चिकित्सक जलज शर्मा, जेल उप अधीक्षक रामशिरोमणी पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक आर्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ