ग्वालियर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव पद के विवाद को सुलझाने के लिए वरिष्ठ सदस्यों ने दखल देने से इनकार कर दिया है। इसके चलते अब पूर्व सचिव पवन पाठक ही साधारण सभा बुलाने की तैयारी में है। दीपावली के बाद साधारण सभा का नोटिस देंगे। साधारण सभा में सचिव के पद पर आम राय बनाई जाएगी।
न्यायालयों को नियमित खोलने को लेकर सितंबर में हाई कोर्ट बार एसोसिएश ने आंदोलन किया था। आंदोलन के बीच वकीलों में विवाद हो गए। इसके चलते उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। पवन पाठक को सचिव पद से हटा दिया है। सह सचिव को बार के सचिव का कार्यभार सौंप दिया। गलत तरीके से सचिव को पद से हटाने का मामला हाई कोर्ट भी पहुंचा। हाई कोर्ट ने इस मामले में ज्यादा दखल देने से मना कर दिया था, लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया कि बार के वरिष्ठ सदस्य इन विवाद को सुलझाने की पहल करें। पवन पाठक ने हाई कोर्ट के आदेश को आधार मानते हुए वरिष्ठ वकीलों को अपना आवेदन भी दिया, लेकिन वरिष्ठ वकीलों ने हाथ खड़े कर दिए। अब पूर्व सचिव पवन पाठक साधारण सभा बुलाने की तैयारी में है। इस सभा में सचिव को पद से हटाने के मुद्दे को लाया जाएगा। दीवाली बाद सभा की तारीख घोषित की जा सकती है। पूर्व सचिव पवन पाठक का कहना है कि मैं साधारण सभा का नोटिस देना वाला हूं। ज्ञात हो कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन को स्टेट बार काउंसिल ने भी कारण बताओ नोटिस दे दिया है। यह नोटिस हड़ताल किए जाने को लेकर दिया है।
0 टिप्पणियाँ