ग्वालियर त्योहार के लिए खरीदारी करने बाजार आई महिला के गले से सोने की चेन भीड़ के बीच कोई खींच ले गया है। घटना उपनगर मुरार के सदर बाजार बजाज खाना में शुक्रवार शाम की है। महिला खरीदारी करने के बाद जब बाजार में ही थीं तभी गले से 2 तौला की चेन नहीं देख घबरा गई। पहले स्वजन को मामले की सूचना दी फिर मुरार थाना पहंुचे। पुलिस ने बाजार में जाकर छानबीन की है। महिला ने जहां-जहां रुककर खरीदारी की है वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे हैं। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है।
मुरार थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर निवासी अनिल भदौरिया रिटायर्ड फौजी हैं। शुक्रवार शाम उनकी 52 वर्षीय विमलेश सिंह मुरार के सदर बाजार स्थित बजाज खाना में खरीदारी करने आई थीं। खरीदारी करने के बाद वह जैसे ही दुकान से बाहर निकली और गले पर हाथ गया तो देखा कि 1 लाख रुपये की सोने की चेन गले से चोरी हो चुकी थी। पहले लगा कि भीड़ में टूटकर आसपास गिर गई होगी। अपने स्तर पर देखा जब नहीं मिली तो स्वजन और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर पूछताछ की है। साथ ही अभी चोरी का मामला दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ