ग्वालियर - कोरोना संक्रमण बढ़ने से परिवहन विभाग ने महाराष्ट्र से आने और जाने वाली अंतरराज्यीय और पर्यटन परमिट वाली बसों पर 21 से 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यानी मप्र की सभी यात्री बसों पर महाराष्ट्र जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन ने बताया कि महाराष्ट्र से जो बसें मप्र यात्रियों को लेकर आती हैं, वह मप्र की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करेंगी।
इस तरह बसों के संचालन पर रोक लगाए जाने से ट्रेनों में यात्रियों का लोड और बढ़ेगा। होली के त्योहार से पहले लिए गए इस निर्णय का असर ग्वालियर-चंबल अंचल पर नहीं पड़ेगा क्योंकि अंचल से महाराष्ट्र के किसी भी जिले में बस नहीं जाती। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, इंदौर और खंडवा से मुंबई, पुणे, शिरडी, नागपुर आदि के लिए बसें जाती हैं। कोरोना के कारण पिछले वर्ष 22 मार्च 2020 से बसों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया था।
0 टिप्पणियाँ