इंदौर कोरोना से लड़ाई और राधास्वामी सत्संग ब्यास में बन रहे कोविड केयर सेंटर के लिए लोग दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। शनिवार को महज आधे घंटे की बैठक में 1.15 करोड़ रुपए इकट्ठे करने वाले शहर ने रविवार को दूसरी बैठक में इस राशि को दोगुना कर 2.50 करोड़ पर पहुंचा दिया। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा इंटर-10 टेलीविजन प्रालि के सीएमडी मनीष सिंघल का है, जिन्होंने 1.25 करोड़ देने का ऐलान किया। इस राशि से 15 वेंटिलेटर, 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट और राधास्वामी कोविड सेंटर के लिए उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे।
रविवार को रेसीडेंसी कोठी पर मंत्री तुलसी सिलावट, कलेक्टर मनीष सिंह, अरविंद बागड़ी की मौजूदगी में हुई बैठक में क्रेडाई और यूथ क्रेडाई ने 5 और 10 लीटर की 90 ऑक्सीजन मशीन, विष्णु बिंदल और केटी ग्रुप ने ठंडे-गरम पानी की 50 मशीनें देने की घोषणा की। क्रेडाई ने एक शव वाहन दिया है तो क्रेडाई यूथ विंग ने ऐसे गरीब 200 परिवारों की आर्थिक मदद का कहा है, जिनके पास परिजन के दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं होते। अब तक नवीन मेहता, महावीर बिदासरिया, मोयरा सरिया के विमल टोडी, गोपालदास गोयल, नीलेश अग्रवाल, भरत मोदी, निर्मल रामरतन अग्रवाल, लीलाधर माहेश्वरी भी बड़ी राशि दे चुके हैं।

0 टिप्पणियाँ