Music

BRACKING

Loading...

हजीरा और जिला अस्पताल के बाद आज से जेएएच में भी भर्ती नहीं होंगे सामान्य मरीज

 


ग्वालियर कोरोना संक्रमिताें की बढ़ती संख्या के कारण अब जेएएच में सामान्य बीमारियाें काे भर्ती न करने के आदेश दे दिए गए हैं। यहां सामान्य ओपीडी भी साेमवार से बंद रहेगी। यहां कोविड के अलावा अब सिर्फ ट्राॅमा, काॅर्डियाेलाॅजी और न्यूराेलाॅजी-न्यूराेसर्जरी के गंभीर मरीज ही भर्ती किए जाएंगे। इससे पहले जिला अस्पताल और हजीरा सिविल अस्पताल में सामान्य मरीजाें की भर्ती बंद हाे चुकी है। जिला अस्पताल मेंकाेविड के अलावा महज ऑर्थाेपेडिक के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। हालांकि इन दाेनाें अस्पतालाें में ओपीडी चालू है।

चिंता की बात ये है कि यदि पेट दर्द, डिहाईड्रेशन, माइग्रेन या दूसरी सामान्य बीमारियों के मरीज की हालत बिगड़ती ताे उसे किसी भी सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल सकेगा। यह स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है कि निजी अस्पतालाें में भी काेविड संक्रमिताें की बढ़ती भीड़ की वजह से बेड भर गए हैं। यही नहीं आयुर्वेद काॅलेज से संबंद्ध अस्पताल में भी न ओपीडी चालू है और न ही सामान्य मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इसे पहले ही काेविड केयर सेंटर में बदल दिया गया है। जेएएच प्रशासन का कहना है कि वह सामान्य बीमारियों के मरीजों को इमरजेंसी में इलाज देंगे। इमरजेंसी सेवाएं प्रत्येक विभाग के एक ओपीडी कक्ष में पूर्व ओपीडी के समयानुसार चालू रहेगी, जिसमें संबंधित विभाग के कंसल्टेंट बैठेंगे।


इमरजेंसी में मिलेगा इलाज
^संभागायुक्त के निर्देश पर जेएएच की नियमित ओपीडी बंद करने के साथ सामान्य मरीजाें काे भर्ती करना बंद किया गया है। इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। ट्रॉमा, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी और केआरएच के मरीजों को इलाज पूर्व की तरह मिलेगा।
-डॉ. समीर गुप्ता, प्रभारी डीन

सामान्य ओपीडी चालू है
^जिला अस्पताल में कोविड मरीजों की वजह से सिर्फ ऑर्थोपेडिक के मरीज भर्ती हो पा रहे हैं। अन्य बीमारियों के मरीजों को ओपीडी की सुविधा दे पा रहे हैं। इनके मरीजों को भर्ती करने की कोई सुविधा नहीं है।-

डॉ. आलोक पुरोहित, आरएमओ, जिला अस्पताल

काेविड की वजह से सामान्य मरीज नहीं कर रहे भर्ती
^सिविल अस्पताल हजीरा में कोविड के मरीज भर्ती हैं इसलिए अभी सामान्य मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं, लेकिन ओपीडी चालू है।
- डॉ. प्रशांत नायक, प्रभारी, सिविल अस्पताल हजीरा

जेएएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती होंगे कोविड के मरीज

जिले में कोरोना के मरीज 1000 से कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि जेएएच-सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 280 बेड में से 279 बेड फुल हो गए हैं। सिर्फ 11 बेड ही खाली बचे हैं। इसे देखते हुए जीआरएमसी प्रबंधन ने जेएएच की पत्थर वाली बिल्डिंग के 331 बेड को काेरोना वार्ड में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। फिलहाल मेडिसिन वार्ड को कोविड वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है। सोमवार को दूसरी और दूसरी मंजिल पर बने सर्जरी और ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती सामान्य मरीज को डिस्चार्ज कराकर पूरे अस्पताल को कोविड वार्ड में परिवर्तित कर दिया जाएगा। जिला अस्पताल मुरार में ऑक्सीजन वाले सभी 84 बेड भर गए हैं। अब सिर्फ आश्रय भवन के बिना ऑक्सीजन वाले 11 बेड रह गए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ