Music

BRACKING

Loading...

ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर नहीं बदल सका स्टाफ, दो की मौत; शव वाहन और एंबुलेंस देख एक की दहशत से हो गई मौत

 


नीमच के केयरवेल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में अनट्रेंड स्टाफ का खामियाजा दाे मरीजों काे भुगतना पड़ा। समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं बदलने से रविवार सुबह दाे मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इसमें एक मरीज मंदसौर व दूसरा नीमच शहर का था। मौत की सूचना मिली तो परिजन ने सेंटर के बाहर हंगामा मचा दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। दोनों के परिजन ने सेंटर संचालक, डॉक्टर और स्टाफ पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की।

केयरवेल अस्पताल संचालक शरद जैन ने विकास नगर स्थित आनंदमंगल मांगलिक भवन में 12 अप्रैल को कोविड केयर सेंटर शुरू किया। यहां आईसीयू, वेंटीलेटर सुविधा नहीं होने के बावजूद गंभीर मरीजों को भर्ती कर सिर्फ ऑक्सीजन दे रहे हैं। दो दिन पहले मंदसौर व नीमच के दो मरीज इलाज के लिए पहुंचे।

दो मौत की खबर मिलते ही तीन मरीज रेफर हुए, एक को लगा सदमा, तोड़ा दम
केयरवेल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में दो मरीज की मौत की खबर भर्ती अन्य मरीज व उनके परिजन को मिली तो आनन-फानन में तीन मरीज दूसरे अस्पताल में उपचार के लिए रेफर हो गए। दो मरीजों को एम्बुलेंस से भेज दिया। तीसरे मरीज मदनलाल 54 निवासी ग्राम सारसी को परिजन व्हीलचेयर पर सेंटर से बाहर लेकर आ रहे थे। तब शव वाहन व एम्बुलेंस देख दहशत में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ