इंदौर रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर मरीज और उनके परिजन से लूट थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को बापट चौराहा स्थित बारोड़ हॉस्पिटल के आईसीयू में कार्यरत नर्स कविता चौहान 70 हजार रुपए में दो इंजेक्शन बेचते रंगे हाथों पकड़ी गई। उसके दो साथी रेमडेसिविर निर्माता कंपनी जेडेक्स में एमआर शुभम पिता पुरुषोत्तम परमार व उसके भाई बीएचएमएस डॉक्टर भूपेंद्र पिता पुरुषोत्तम परमार भी गिरफ्तार किए गए हैं। ग्राहक बनकर पहुंची राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने उन्हें डिलीवरी के लिए बापट चौराहे बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। जो इंजेक्शन बरामद हुए हैं, वे जेडेक्स के बजाय अन्य कंपनी के हैं।
कीमत कम करने का कहा तो नर्स बोली- एक ही बचा है
कॉलरः हेल्लो कविता मैडम बात कर रही हैं।
कविताः हां
कॉलरः रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए था मुझे
कविताः हां
कॉलरः है ना, मुझे कहां आना होगा?
कविताः बारोड़ हॉस्पिटल आना होगा। अभी दो थे एक बिक गया है, एक ही रखा है
कॉलरः मैम दो चाहिए थे मुझे तो
कविताः अभी फिलहाल एक बोला था मैंने
कॉलरः हां एक तो दे दो। मैडम कितने पैसे लेकर आना है।
कविताः दो मिनट रुकना (फिर शायद अकेले में गई और बोली)
कविताः हैलो,
कॉलरः हां जी मैडम
कविताः 35, एक ही मिलेगा, अभी फिलहाल
कॉलरः 35 हजार में एक।
कविताः हां।
कॉलरः मैम थोड़ा कम करवा दीजिए ना पेशेंट की कंडीशन..
कविताः वही तो बात है। सुबह तो फिर भी दो थे, अब तो एक ही बचा है। वह भी डॉक्टर दिलवा रहा है, मैं नहीं दिलवा रही हूं।
कॉलरः 35 हजार रुपए में एक, चलो ठीक है मैं आता हूं।
कविताः हां, ठीक है
कॉलरः कहां आना है।
कविताः बापट चौराहे पर सर्विस रोड पर। आईसीयू में
कॉलरः आईसीयू में मैडम वहां जाने देंगे। वहां तो कोविड के कारण।
कविताः नहीं वहां कोविड नहीं नॉन कोविड है।
इस स्टिंग के बाद पुलिस पहुंची और तीनों को पकड़ लिया।
मोबाइल में कई लोगों से सौदेबाजी के रिकॉर्ड मिले
एसपी प्रशांत चौबे के अनुसार, इनके मोबाइल से कई सौदेबाजी के रिकॉर्ड मिले हैं। बड़ी गैंग हो सकती है। आरोपियों का दावा है, परिजन के लिए 20 खरीदे थे, इनमें से 2 बच गए थे। कविता का सुराग शनिवार को गिरफ्तार नीलेश चौहान से मिला था।
अस्पतालों से ले रहे सूची किन्हें लग चुका है डोज
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सभी अस्पतालों से मरीजोंं की सूची ली जा रही है। मरीजों से भी पूछेंगे उन्हें लगा या नहीं। अस्पताल से कालाबाजारी करने वाले पुरुष आरोपियों पर रासुका लगा रहे हैं।


0 टिप्पणियाँ