Music

BRACKING

Loading...

वर्चुअल रूप में वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन विधि विभाग टी.सी.एल.कालेज जांजगीर

 


जांजगीर-आज टी. सी.एल. कालेज जांजगीर विधि विभाग के मार्गदर्शन में '' ज्ञान ही शक्ति है '' के थीम पर वर्चुअल रूप से वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें एल. एल. बी. और स्नातक करने  के बाद क्या क्या कैरियर के  विकल्प हो सकते है इन  सभी विषयों  पर कार्यक्रम में जुड़े सभी विशेष अतिथियों ने पुरे विस्तार से अपना मार्गदर्शन दिया 

                 कार्यक्रम मे विशेष अतिथी के रूप में जुड़ी डा. श्रीमति आभा सिन्हा मैम ( एच.ओ. डी.विधि विभाग) के द्वारा जीवन में केवल एक लक्ष्य बनाने और उसी पर कड़ी मेहनत करने के लिये सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही ला करने के बाद आपके लिये  बहुत सारे कैरियर के विकल्प  खुल जाते हैं उन्होने विशेष कर सभी  छात्राओं को लॉ कालेज या विश्व विद्यालय मे प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर विधि की परीक्षा की तैयारी करने के लिये मार्गदर्शन दिया और इस प्रोफेशन  को छात्राओं के लिये सुरक्षित और प्रभावशाली बताया 


          इस कार्यक्रम के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता खिलेश्वर कटकवार (एल. एल. बी. अन्तिम वर्ष) छात्र के द्वारा सभी ला से जुड़े छात्र छात्राओं को एक अच्छा वकिल कैसे बने,सरकारी वकिल बनने की प्रकिया,   सशस्त्र सेनाओं में जज बनने की प्रकिया , राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्पेशल ला आफिसर ' ला कालेज और विश्व विद्यालय में  प्रोफेसर बनने की आवश्यक योग्यता, मल्टीनेशनल कंपनियों में एडवोकेट पेनल के रूप में कार्य '  यू.पी. एस. सी. के मुख्य परीक्षा में ला को वैकल्पिक विषय के रूप में चुन कर भी आई.ए.एस./आई.पी.एस.अधिकारी बनना तथा इस फील्ड का सबसे सम्मानित पद सिविल जज जो हर लॉ कर रहे छात्र/ छात्रा का सपना होता है की ओ एक दिन इस पद को प्राप्त करे साथ ही  सिधे ए.डी. जे. की परीक्षा पास करके भी आप 45 साल तक की उम्र में भी  आप न्यायिक अधिकारी बन सकते है इन सभी विषयों पर पुरे विस्तार से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया 

                वही विशेष अतिथि  के रूप में इस कार्यक्रम में जुड़ी  रिसर्च स्कालर सुरभि पाण्डेय मैम (पी. एच. डी.होल्डर ) गरु घांसीदास केंद्रीय विश्व विद्यालय बिलासपुर के द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को समय के सही प्रबंधन ' रिसर्च के क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावनाओं ' समान्य  स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के मन में बैठे अंग्रेजी के डर को कैसे अपनी शक्ति बनाये ' साथ ही सतत अध्ययन और कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त कर सकते हैं इन सभी सकारात्मक पहलुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन किया गया 

            कार्यक्रम का संचालन श्री सृजन शर्मा (बी.ए.अतिम) छात्र टी. सी. एल. कालेज जांजगीर और इस कार्यक्रम के टेक्नीक्ल एक्सपर्ट के द्वारा किया गया इस वेबिनार में बी.ए. बी.एस-सी. बी.काम. तथा विधि के सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया कालेज प्राचार्य श्री वर्मा सर सहित विधि विभाग के प्रोफेसर डा.श्री अभय सिन्हा सर  डा. श्रीमति आभा सिन्हा मैम ने खिलेश्वर कटकवार और उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिये अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है था सभी प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है कार्यक्रम के अन्त में टी.सी.एल.कालेज जांजगीर की छात्रा ज्योति बाबा पाटले (बी.ए. द्वितीय वर्ष & एनएसएस गर्ल्स विंग)और वर्तमान में वैश्विक कोरोना महामारी अवधि में पुलिस प्रशासन जांजगीर के साथ कोरोना वारियर के रूप में सेवारत ने सभी का आभार ब्यक्त किया और विधिवत कार्यक्रम की समापन की घोषणा हुई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ