Music

BRACKING

Loading...

ग्वालियर के 293 पटवारियों ने छोड़े वाट्सएप ग्रुप, पटवारी बोले-सिर्फ भू-अभिलेख का काम करेंगे, 17 तरह के काम के लिए लोग होंगे परेशान

 


​​​​​​

 ​​​​​​ग्वालियर में प्रांतीय पटवारी संघ के आवहान पर पटवारियों ने तीन मांगों को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। पटवारी संघ की मांगे हैं कि पटवारियों को 2800 ग्रेड पे का लाभ दिया जाए। नवीन पटवारियों को गृह जिले में पदस्थ किया जाए और CPCT से मुक्त किया जाए। इसको लेकर जिले के 293 पटवारियों ने शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रखा है।

साथ ही एक दिन पहले पटवारियों ने सभी सरकारी वाट्सएप ग्रुपों से स्वयं को लेफ्ट कर दिया। इसमें प्रशासन के जिले, सब डिवीजन और तहसीलदार स्तर के वाट्सएप ग्रुप हैं। पटवारी केवल भू अभिलेख से जुड़े कार्यो को करेंगे, इसके अलावा 17 तरह के काम वह नहीं करेंगे जो अभी तक करते आए हैं। मंगलवार को पटवारियों की भोपाल में मंत्री गोविंदसिंह से मुलाकात भी होनी है

पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह राजपूत ने बताया कि पटवारियों को विसंगति पूर्ण वेतन मिल रहा है। इसको लेकर शासन को कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन मांगे नहीं मानी गईं। वहीं पटवारियों के पास अल्प संसाधन होते हुए भी वह शासन के लिए विभिन्न तरह के कार्य कुशलता से कर रह हैं। पटवारियों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को भी रखा। इस दौरान शिवम गुप्ता, आरजू पांडेय, अजीत राजपूत, श्याम पाठक, अकबर सिंह गुर्जर,मुकेश तोमर, राकेश मिश्रा और महेश यादव आदि शामिल रहे।

इन 17 कार्यो को नहीं करेंगे पटवारी

  • पटवारियों ने क्रमबद्ध हड़ताल में तय किया है कि वह सिर्फ भू-अभिलेख से जुड़े कार्यो को ही करेंगे। इसके साथ ही अभी तक शासन उनसे जो अन्य कार्य ले रहा था उनको नहीं करेंगे। यदि ऐसा है तो 17 तरह के कार्य ऐसे रहेंगे जिनके लिए सोमवार से लोगों को परेशान होना पड़ेगा। जो प्रकार हैं।
  • PM किसान सम्मान निधि
  • CM हेल्पलाइन से जुड़े काम
  • लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी
  • वैक्सीनेशन कार्य ड्यूटी
  • BPL संबंधित कार्य
  • किसी भी अन्य विभाग का कार्य
  • सारा एप, सारा पोर्टल से जुड़े काम
  • जनगणना, पशुगणना के कार्य
  • आबादी सर्वे का कार्य
  • सीएम किसान कल्याण योजना
  • हाइवे ऑथोरिटी, रेलवे बांध, भू अर्जन संबंधित काम
  • मेला ड्यूटी अन्य सभी प्रोटोकॉल संबंधित काम्र
  • जाति प्रमाण पत्र , EWS व अन्य काम
  • रास्ता विवाद संबंधित काम्र
  • PDS व उपार्जन संबंधित कार्य
  • पीएम आवास योजना संबंधित कार्य
  • बैंक आरआर सी/ डायवर्सन संबंधिक काम

सोमवार से बढ़ेगा लोड

  • जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष पटवारी ज्ञानिसंह राजपूत ने बताया कि उनकी मांगों पर कई सालों से विचार नहीं किया जा रहा है। इसलिए अभी सभी ने फैसला लिया है वह भू-अभिलेख से संबंधित कार्य करेंगे। शनिवार-रविवार कार्यालयों में अवकाश रहा है, लेकिन सोमवार से जिन 17 कामों को हमने नहीं करने का फैसला लिया है उसके लोग परेशान हो सकते हैं।

मंगलवार को मंत्री से मुलाकात संभव

  • अभी कोई प्रोग्राम तो तय नहीं हुआ है, लेकिन पता लगा है कि पटवारियों की प्रदेश भर में एकजुटता को देखकर सरकार भी हिल गई है। मंगलवार को भोपाल में मंत्री गोविंद सिंह से पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात हो सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ