Music

BRACKING

Loading...

पार्क में नशेड़ियों का हंगामा, पकड़ने पहुंची पुलिस पर किया पथराव, एक नशेड़ी पुलिस से बोला- तुझे तो देख लूंगा

 


ग्वालियर के फूलबाग और पड़ाव इलाके में नशेड़ियों का काफी आतंक है। नशेड़ी आए दिन आपस में लड़ते हैं। इनका यह झगड़ा कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल जाता है। फूलबाग स्थित गांधी पार्क में शनिवार शाम एक फिर नशेड़ियों में विवाद हो गया। चार नशेड़ी आपस में पत्थरों से एक दूसरे पर हमला कर रहे थे।

इस दौरान जब पुलिस के जवान पहुंचे तो भी स्मैचियों पर कोई असर नहीं पड़ा। वह पुलिस के सामने भी मारपीट करते रहे। जब सिपाहियों ने रोका तो उन पर भी पथराव कर दिया। तत्काल फोर्स को सूचना दी गई। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और 3 स्मैचियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे। पर 10 मिनट बाद ही पुलिस ने उन्हें समझाकर छोड़ दिया। छूटते ही वह फिर फूलबाग पहुंचे। यहां उन्हें पकड़ने वाले एक पुलिसकर्मी से बोले तुझे तो मैं देख लूंगा।

शनिवार शाम से फूलबाग पर नशेड़ियों के बीच मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 3 युवक एक दूसरे पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं। पुलिस जब वहां पहुंची तो इन्होंने पुलिस को पत्थर मारकर खदेड़ दिया। जब वीडियो के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि यह शनिवार शाम पड़ाव के फूलबाग चौराहा स्थिति गांधी पार्क का है। यहां अक्सर बैठे रहने वाले कुछ स्मैकची एक पुड़िया के लिए आपस में लड़ने लगे थे। कुछ ही मिनट में यहां झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। पास ही फूलबाग चौकी से दो पुलिस वाले उन्हें समझाने गए तो नशेड़ियों ने आपस में लड़ना छोड़ पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस जवान वहां से बचकर निकले। साथ ही पार्क में बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। तत्काल पड़ाव थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। फोर्स के पहुंचते ही नशेड़ी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़कर पड़ाव थाने पहुंचा दिया। पर यहां पुलिस ने उन्हें समझाकर 10 मिनट बाद ही छोड़ दिया। उन्हें पकड़ने वाले जवान अभी फूलबाग चौकी पर वापस लौटे ही थे कि पीछे से नशेड़ी भी आ गए। एक नशेड़ी उन्हें पकड़ने वाले जवानों के पास गया और बोला- तुझे देख लूंगा और भाग गया।

15 दिन में दूसरा फसाद

  • स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्वालियर के फूलबाग और पड़ाव ओवरब्रिज इलाके में नशेड़ियों का आतंक है। बीते 15 दिन के अंदर नशेड़ियों के बीच दो बार खूनी संघर्ष हुआ जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं। इससे पहले रेलवे ओवरब्रिज पर स्मैक की पुडिया के लिए पेपर कटर से नशेड़ियों ने एक दूसरे पर हमला किया था। यह संघर्ष आए दिन होता रहता है। यदि इसे नजर अंदाज किया गया तो कभी यह आम लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है।

पुलिस का कहना

  • ASI पड़ाव थाना सचेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन स्मैकची को मौके से पकड़ा गया है वहीं यहां मौजूद पुलिस कर्मियों का कहना है कि फूलबाग चौराहे पर नशेड़ियों के आतंक के चलते एक स्थाई PCR खड़ी होना चाहिए। जिससे तत्काल हालात काबू में किए जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ