Music

BRACKING

Loading...

कोतवाली रोड स्थित पोस्ट ऑफिस की घटना:पोस्ट ऑफिस में महिला एजेंट के बैग को ब्लेड से काटकर 29550 रु. चोरी



 शिवपुरी कोतवाली रोड स्थित पोस्ट ऑफिस में रुपए जमा करने आई महिला एजेंट के बैग ब्लेड को काट कर बदमाश ने 29550 रुपए पार कर दिए। कैश जमा कराते समय बैग में 50 हजार की जगह 20050 रुपए ही मिले। तब सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो पता चला की पीछे खड़े बदमाश ने रुपए चुरा लिए।

जानकारी के मुताबिक ममता पत्नी सुमत चंद्र जैन शंकर कॉलोनी कोतवाली रोड स्थित पोस्ट ऑफिस में एजेंट के रुप में काम करती है। ममता जैन मंगलवार की सुबह 11 बजे पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के अल्प बचत खाते में रुपए जमा करने लाइन में लगी। भीड़ अधिक होने पर महिला एजेंट ने 12:30 बजे कैश जमा करने के लिए जैसे ही बैग में हाथ डाल तो उसमें रखी दो गड्डी जो 29हजार550 रुपए थे नही मिली। आसपास तालाश की तो वह नही मिली। महिला एजेंट ने जब पोस्ट ऑफिस के सीसीटीवी निकलवाई तो पता चला की एक संदिग्ध व्यक्ति महिला के पीछे लाइन में लगा था और बिना कैश काउंटर पर आए ही वापस लौट गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ