ग्वालियर के प्रभारी मंत्री बनने के बाद जल संसाधन, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट दो दिवसीय दौरे पर पहली बार बुधवार को ग्वालियर आ रहे हैं। अपने इस दो दिवसीय प्रवास पर वह कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ कई कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके साथ ही दो दिन में वह करीब 20 से ज्यादा बड़े नेताओं के घर पहुंचेंगे। हर गुट के बड़े नेताओं से मुलाकात कर वह उन्हें साधने का प्रयास करेंगे। प्रभारी मंत्री सिलावट बुधवार सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचेगे। यहां दो दिन रूकने के बाद गुरूवार शाम 4 बजे वह इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।
बुधवार के कार्यक्रम
- बुधवार सुबह 9 बजे आगमन के बाद मंत्री सिलावट राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया, स्व. माधवराव सिंधिया एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुँचेंगे।
- इसके बाद विश्राम गृह पर पहुंचेंगे और यहां 10 मिनट रूकेंगे
- प्रभारी मंत्री सिलावट सुबह 9.35 बजे रेलवे स्टेशन के पास संकट मोचन मंदिर के दर्शन करने जायेंगे।
- सुबह 10 बजे हेमसिंह की परेड सिंधी कॉलोनी में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता के निवास पर जाएंगे।
- सुबह 11 बजे सिंधी कॉलोनी में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के घर पहुंचेंगे,
- सुबह 11.30 बजे हारकोटासीर समाधिया कॉलोनी में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के निवास पर भेंट करने जाएंगे।
- दोपहर 12 बजे डॉ. केशव पाण्डेय के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।
- प्रभारी मंत्री दोपहर 12.30 बजे श्याम वाटिका में महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे।
- दोपहर 2 बजे गोले का मंदिर के पास पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर उनसे भेंट करने पहुंचेंगे।
- दोपहर 2.30 बजे ठाठीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय में अजाक्स के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- प्रभारी मंत्री सिलावट अपरान्ह 3.30 बजे रानीमहल पूर्व मंत्री माया सिंह के घर पर पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे।
- शाम 4 बजे नईसड़क स्थित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के निवास पर उनसे भेंट करेंगे।
- प्रभारी मंत्री शाम 4.30 बजे महाराज बाड़े के पास भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के घर पर जाएंगे।
- शाम 5 बजे राम मंदिर फालका बाजार के पास पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के घर पहुंचेंगे।
- मंत्री सिलावट शाम 6 बजे महाराज बाड़ा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
- रात 8 बजे नया बाजार स्थित स्व. बैजनाथ शर्मा के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ