पुलिस अधीक्षक शिवपरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में वारण्टियों के धरपकड़ अभियान के तहत थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा ३ साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी खनियाधाना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दुष्कर्म के प्रकरण में तीन साल से फरार एक आरोपी अपने ग्राम गूडर में आया हुआ है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी खनियााधाना द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया गया, पुलिस टीम को सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचकर दविश दी और उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की ओर से 5000 रुपए का ईनाम घोषित था।
0 टिप्पणियाँ