Music

BRACKING

Loading...

आसमानी कहर:अंचल में मानसून सक्रिय, आकाशीय बिजली गिरने सेे पिता-पुत्र सहित 7 की मौत, 6 झुलसे

 


ग्वालियर लंबे समय बाद सक्रिय हुए मानसून के दौरान अंचल में रविवार को कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं तेज बारिश। इसके साथ ही ग्वालियर, शिवपुरी व श्योपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित 7 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

ग्वालियर में बिजौली के सुनारपुरा माफी गांव में राजस्थान के पाली से आए हाकिम आदिवासी(22), रवि (10), शोभाराम(14), दुर्गा राम शाम करीब 4 बजे बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली तेज धमाके के साथ पेड़ पर गिरी तो चारों बुरी तरह झुलस गए।

इनमें से हाकिम और रवि की मौके पर ही मौत हो गई। शिवपुरी के करैरा तहसील के बरौदी गांव में शुभम (16) पुत्र रामराजा लोधी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उसके तीन साथी संजीव (18), निपुण (12), राज उर्फ डबलू (13) झुलसने से घायल हो गए हैं। यहां 11 बकरियां मर गईं हैं। वहीं पोहरी तहसील के ग्राम बमरा में जय सिंह (15) पुत्र रामप्रसाद यादव और कोलारस के बौलाज गांव में पूजा गुर्जर (15) पुत्री कप्तान सिंह की मौत हो गई। उधर श्योपुर के कराहल क्षेत्र के मोरावन पंचायत के टपरिया गांव मेंहरिओम (65) और उनके बेटे कुबेर (35) की से मौत हो गई। जबकि रामखिलावन घायल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ