Music

BRACKING

Loading...

डीपीसी द्वारा करेरा ब्लॉक के स्कूलों का किया निरीक्षण

 


जिला परियोजना समन्वयक एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने बीआरसीसी आफाक हुसैन जनपद शिक्षा केन्द्र की टीम धर्मेन्द्र जैन, सुल्तान वेग, नीरज गुप्ता सीएसी के साथ  करेरा ब्लॉक के लगभग आधा दर्जन विद्यालय का आज गुरुवार को औचक निरीक्षण किया।

    डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान प्रा.वि.लोटनपुरा, मा.वि.बढोरा, जलेश्वर सहित चार-पाँच स्कूल बंद पाए जाने एवं एकीकृत हाईस्कूल में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए। मा.वि.सिरसोना के स्कूल की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने सभी सीएसी को निर्देशित किया कि आदेशों का पालन कर प्रति दिवस नियमित रुप से 5  विद्यालय  का निरीक्षण कर प्रतिवेदन कार्यालय में दे। शाला समय तक शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चत करें। वायुदूत ऐप डाउनलोड कर अपने  विद्यालय में पेड़ अवश्य लगाये एवं उसके फोटो ऐप पर अवश्य डाले।
    इससे पहले उन्होने ग्राम पंचायत जूझाई के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर सभी जमीनी कार्यकर्ताओ का पुष्पहार शाल, स्मृति चिन्ह भेट किया। ग्राम जूझाई में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ.एनएस चौहान, बीएमओ बीके रावत एवं डॉ.देवेंद्र खरे ने मौके पर पहुँच कर सभी का आभार माना।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ