शिवपुरी पोहरी और बैराड़ में करीब डेढ़ हजार बीघा जमीन के फर्जी पट्टों का खुलासा 10 महीने पहले हो चुका है लेकिन राजस्व अधिकारी रिकाॅर्ड में अभी तक महज 4.6% जमीन ही सरकारी कर पाए हैं। पुलिस ने सितंबर 2020 में सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टों का खुलासा किया था।
इसमें दलालों के साथ राजस्व विभाग के ही बाबू, कर्मचारी और पटवारी बेनकाब हुए थे। अफसरों की मिलीभगत का नतीजा है कि फर्जी पट्टे देकर सरकारी जमीन खुर्दबुर्द करने वालों पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
राजस्व रिकाॅर्ड में हेरफेर कर फर्जी पट्टे देकर सरकारी जमीन खुर्दबुर्द करने का मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया है। पोहरी और बैराड़ थाना पुलिस की कार्रवाई चालानी प्रक्रिया तक सिमट गई। आगे की कार्रवाई राजस्व विभाग को करना थी। कायदे से अधिकारियों को दिखवाना चाहिए था कि 1500 बीघा के अलावा भी अन्य कहीं सरकार जमीन तो खुर्दबुर्द नहीं हुई है, लेकिन अन्य जमीनों की जांच तो दूर 1500 बीघा सरकारी जमीन के फर्जी पट्टों में से महज 13.5 हेक्टेयर (67 बीघा) जमीन ही वापस सरकारी हो पाई है। राजस्व विभाग सरकारी जमीनों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि निजी जमीनों के मामले में खुलकर कार्रवाई की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि अफसरों की इस मामले में मिलीभगत है।
पटवारी, आरआई और तहसीलदार की अनदेखी, एसडीएम ने भी गौर नहीं किया
पोहरी और बैराड़ में डेढ़ हजार बीघा जमीन को फिर से सरकारी कराने की जिम्मेदारी पटवारी, आरआई और तहसीलदार की थी लेकिन उक्त लोगों ने मामले में ज्यादा रुचि नहीं ली। एसडीएम ने भी विशेष गौर नहीं किया। सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे निरस्त की कार्रवाई अभी तक लंबित है।
फर्जी पट्टाकांड में चार आरोपियों को पकड़ा, तीन आरोपी अभी भी फरार
पोहरी व बैराड़ तहसील के के फर्जीकांड में कलेक्टोरेट कार्यालय के रिकाॅर्ड शाखा में पदस्थ जीतू कौरव, पोहरी तहसील के बाबू प्रीतम और कैलाश अभी फरार हैं जबकि इस मामले में दलाल सोनू राठौर, सत्यम उर्फ बीनू, प्रताप पुरी व पटवारी देवेंद्र गौड़ की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इधर... शहर में ही 5 बीघा सरकारी जमीन का फर्जी पट्टा, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
कलेक्टोरेट स्थित रिकाॅर्ड शाखा के पुराने राजस्व रिकाॅर्ड में फर्जी एंट्री करके सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे किए गए हैं। शिवपुरी शहर में हवाई पट्टी के पास 5 बीघा सरकारी जमीन भी खुर्दबुर्द कर दी थी। देहात थाना पुलिस ने 20 सितंबर 2020 को ही सोनू राठौर और पंकज शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन दोनों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
करैरा तहसील में भी फर्जी पट्टे देकर सरकारी जमीनें खुर्दबुर्द: पोहरी, बैराड़ के साथ शिवपुरी तहसील में फर्जी पट्टे पुलिस कार्रवाई के जरिए सामने पहले ही आ चुके हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़े गए दलालों ने बताया था कि करैरा में भी सरकारी जमीनों के फर्जी पट्टे हुए हैं लेकिन सर्वे नंबर नहीं मिल पाने की वजह से आगे जांच नहीं हो सकी। अब राजस्व विभाग को दिखवाना चाहिए कि आखिरकार कितनी सरकारी जमीन खुर्दबुर्द हुई है।
तीन लोगों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे
1500 बीघा सरकारी जमीन के मामले में हमारी तरफ से मूल चालान लग चुका है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं। अभी तीन लोगों की और गिरफ्तारी बाकी है। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर पूछताछ करेंगे। -निरंजन सिंह राजपूत, एसडीओपी, पोहरी
13.5 हेक्टेयर जमीन वापस सरकारी कर चुके हैं
सरकारी जमीन की फर्जी पट्टों के मामले में अभी तक 13.5 हेक्टेयर जमीन वापस सरकारी कर चुके हैं। अन्य फर्जी पट्टों को निरस्त कर जमीन सरकारी करना शेष है। इसे लेकर अधीनस्थ अधिकारी व अमले को निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ