मामला नपा में बहू द्वारा 80 साल की सास को घर से निकालने और मृत बताकर पेंशन बंद कराने का
अस्सी साल की जिंदा बुजुर्ग महिला गोना बाई नगर पालिका शिवपुरी के रिकार्ड में मृतक के रूप में दर्ज है, जिससे उसे पेंशन नहीं मिल पा रही है। इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर शिवपुरी से जवाब मांगा है। दरअसल गोना बाई के बेटे की मौत हो गई है। बहू ने उसे घर से बेदखल कर दिया है और नगर पालिका में मृत बताकर पेंशन भी बंद करा दी है। मामले में खुलासे के बाद मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका शिवपुरी क्षेत्र में मंदिरों की देखरेख कर भरण पोषण करने वाली गौना बाई की पेंशन रुक गई थी। कुछ दिन पहले मामला उजागर होने पर मानव अधिकार आयोग ने इसे लापरवाही मानते हुए संज्ञान में लिया है। अब तक वृद्धा गोनाबाई खुद को जीवित बताने रोज नगर पालिका के चक्कर लगा रही हैं। लेकिन उसकी स्टाफ से लेकर अधिकारी कहीं सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इसलिए अभी तक गोना बाई की पेंशन बहाल नहीं हो पाई है। नगर पालिका के अधिकारी जिंदा महिला सामने होते हुए भी रिकार्ड में संशोधन नहीं कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ