बामौरकलां थाना पुलिस ने दो सप्ताह पहले सूने घर में चोरी करने वालों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर ने पल्लेदार के साथ मिलकर घर में चोरी की थी। मुरारीलाल गुप्ता निवासी बामौरकलां 28 जून को किसी काम से पिछोर गए थे। इधर सूने घर का ताला तोडकर चोर नगदी सहित जेवर चुरा ले गए। पुलिस ने सोमवार को नरेश उर्फ डीडी पुत्र काशीराम कुशवाह और रविशंकर उर्फ रब्बू पुत्र कोमल कुशवाह निवासी बामौरकलां को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों के कब्जे से 90 हजार रुपए नगद, चांदी की सात जोड़ी बिछुड़ी, दो सिक्के, तीन जोड़ी पायल, आठ बेनटेक्स की चूडिय़ां बरामद कर ली हैं। दोनों ने चोरी का माल आधा-आधा बांट लिया था। इनमें नरेश कुशवाह हिस्ट्रीशीटर है, जबकि रविशंकर बगल में पल्लेदारी का काम करता था
0 टिप्पणियाँ