Music

BRACKING

Loading...

सम्मान:दुकानदार ने कोविड में सावधानी बरती, कलेक्टर ने किया सम्मान

 


शिवपुरी नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत इंजीनियर बेटी कृतिका को वर्क फ्रॉम होम के चलते घर रहने की सुविधा मिली तो उसने अपने माता-पिता को किराना व्यवसाय संचालित करने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि लालच में आकर ज्यादा ग्राहकों को दुकान के अंदर मत बुला लेना वरना उपहार में कोरोना का खतरा हम सबके लिए जीवन भर के लिए होगा।

दुकानदार दंपती ने बेटी के टिप्स को अपनाया जिसके चलते कोरोना की दोनों लहर में 55 वर्ष के यह दंपती ना खुद कोरोना से ग्रसित हुए वरन दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी कोरोना नहीं परोसा। नतीजा यह निकला कि प्रशासन ने जब शहर में बेहतर दुकानदार जिसने कोरोना गाइड लाइन का पालन किया हो, इसका पता लगाया तो पहला नाम सीडी सुपर मार्केट को संचालित करने वाले विजय अरोरा और उनकी पत्नी का सामने आया। जिन्हें माला पहनाकर कलेक्टर ने सम्मानित किया।

दुकान के बाहर जाली लगाई, डलिया से किया लेन-देन

दुकानदार दंपति की इंजीनियर बेटी ने देखा कि कोरोना एक दूसरे के संपर्क में आने से अधिक हो रहा है, तो उसने सबसे पहले घर दुकान के बाहर जाली लगाने को कहा। दुकान के अंदर रखें 16 सीटर व्यवस्था को खत्म कर सिर्फ एक स्टूल रखा ताकि एक ही ग्राहक दुकान के अंदर आ सके।

उसे भी दास्ताने पहन कर सामान डलिया में रखने कर बेचने को कहा। पैसे भी डलिया में रखने को कहा, नतीजा यह निकला कि ना तो दुकान में भीड़ बढ़ी और ना ही संक्रमण बढ़ा। उनकी इस पहल को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह,एसपी राजेश सिंह चंदेल, एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविंद वाजपेई, क्राइसिस समूह समिति के सदस्य भरत अग्रवाल, मेडिकल एसोसिएशन के हरिओम अग्रवाल, रेडीमेड एसोसिएशन के खंडेलवाल, नपा सीएमओ गोविंद भार्गव, योगेश दुबे, कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, यातायात सूबेदार रणवीर यादव सहित कई लोग मौजूद थे। साथ ही अधिकारियों ने निर्णय लिया कि अब हर हफ्ते बेहतर दुकानदारों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ