अब जिले के सभी हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में योग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए योग क्लब का गठन किया जाएगा। साथ ही जिले के 220 हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में नियमित रूप से योग कक्षाएं संचालित होगीं। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के प्रस्ताव के आधार पर जिले में योग गतिविधियों को बढ़ावा देने व नियमित योग कक्षाओं के संचालन को लेकर जिला योग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
इसके तहत भोपाल से प्राप्त निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पांडे ने जेपी शर्मा को जिला योग प्रभारी नियुक्त किया है। जेपी शर्मा पूर्व योग प्रभारी रघुवीर पाराशर की जगह जिला योग प्रभारी का कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा डीईओ ने ब्लॉक स्तर पर योग गतिविधियों के सफल संचालन के लिए 8 ब्लॉकों में ब्लॉक योग प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं जोकि ब्लॉक स्तर पर योग गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग करेंगे। खासबात यह है कि उक्त सभी ब्लॉक योग प्रभारियों को योग का 1 माह का विशेष प्रशिक्षण हासिल है जहां जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश में कार्य करेंगे।
हर ब्लाक में बनेगा आदर्श योग विद्यालय, इनको नियुक्त किया ब्लॉक प्रभारी: जिले के सभी ब्लॉकों में आदर्श योग विद्यालय बनाए जाएंगे। इसके लिए विकासखंड स्तर पर योग गतिविधियों के सफल संचालन एवं नियमित रूप से मॉनिटरिंग के लिए डीईओ दीपक पांडे ने सभी 8 ब्लॉकों में ब्लॉक योग प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसमें सुनीता चौहान प्राथमिक शिक्षक प्रावि बेंटरा को कोलारस ब्लॉक प्रभारी, कपिल दुबे, प्राथमिक शिक्षक प्रावि हर नगर को शिवपुरी ब्लॉक का योग प्रभारी, राहुल देव पुरोहित प्राथमिक शिक्षक प्रावि पिपरो को पिछोर ब्लॉक प्रभारी, उमेश लोधी माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल गजोरा को खनियांधाना ब्लॉक प्रभारी, वेद प्रकाश भार्गव प्राथमिक शिक्षक प्रावि पटपरा को करैरा ब्लॉक प्रभारी, सीएसी दामोदर प्रसाद कुशवाह को नरवर ब्लॉक प्रभारी, मुकेश शर्मा प्राथमिक शिक्षक प्रावि बारई को बदरवास ब्लॉक प्रभारी तथा बीएसी भंवर सिंह पोहरी ब्लॉक का योग प्रभारी नियुक्त किया गया है।
तीन माह का विशेष प्रशिक्षण हासिल, अब संभालेंगे जिले का दायित्व
शिवपुरी ब्लॉक के शासकीय प्रावि ठेव सुहारा में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ जेपी शर्मा न सिर्फ योग में 3 माह का विशेष प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं। वहीं जूडो व ताइक्वांडो सहित अन्य खेलों में भी वह जिले में बेहतरीन प्रशिक्षण देकर कई प्रतिभाओं को तराश चुके हैं। अब यही जेपी शर्मा शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधव चौक के सहायक शिक्षक व पूर्व जिला योग प्रभारी रघुवीर पाराशर से चार्ज लेकर अपना कार्यभार संभाल चुके हैं। डीईओ के निर्देश पर अब जिला एवं प्रभारी को हर सप्ताह जिले के स्कूलों का भ्रमण कर योग संबंधी गतिविधियों का प्रतिवेदन डीईओ को सौंपना होगा।
0 टिप्पणियाँ