शिवपुरी, जिले के नरवर एवं सतनवाडा विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति की समीक्षा के दौरान एमसीपी कार्ड में समग्र आईडी दर्ज न किए जाने पर एक एएनएम पर कार्यवाही करते हुए वेतन काटे जाने की कार्यवाही की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल व्यास ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जिले को राहत मिलने के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने जिले के समस्त विकास खंडों में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करने के निर्देश प्रदान किए थे। जिसके तहत सीएमएचओ डॉ.शर्मा की अध्यक्षता में गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाड़ा एवं नरवर के क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
जिसमें प्रमुख रूप से जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की उपस्वास्थ्य केंद्र बार समीक्षा की गई तथा उनके निराकरण के निर्देश दिए गए। समीक्षा में पाया प्रसूता की समग्र आईडी एवं खाते की एंट्री अनमोल पोर्टल में ना होने के कारण कई प्रकरण लंबित हैं। जिस पर समग्र आईडी व खाते की जानकारी आशा, आशा सहयोगिनी के माध्यम से प्राप्त कर पोर्टल पर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से संस्था पर हुए प्रसव की एंट्री, बच्चों की संख्या अनमोल पोर्टल के फैसिलिटी मॉड्यूल में अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाड़ा मेटरनिटी वार्ड में सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रसूता से चर्चा की गई। इस अवसर पर वार्ड में भर्ती प्रसूता श्रीमती कृष्णा पत्नी प्रदीप बैश्य निवासी थरखेड़ा, जिसकी डिलीवरी 10 जुलाई को सतनवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हुई थी उसके एमसीपी कार्ड पर संजीदा खान उप स्वास्थ्य केंद्र नयागांव विकासखंड नरवर द्वारा एमपी आईडी, समग्र आईडी एवं खाते की जानकारी की प्रविष्टि नहीं की गई थी। इस लापरवाही पर डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा संजीदा खान एएनएम का एक दिवस का वेतन काटे जाने तथा एमसीपी कार्ड पर अनिवार्य रूप से सीआईडी एवं समग्र खाते की जानकारी की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ