शिवपुरी लगातार बेरुखी के बाद मानसून रविवार की शाम से फिर से जिले भर में सक्रिय हो गया है। मानसूनी बादल छाने के साथ ही शिवपुरी शहर के अलावा करैरा, पिछोर, खनियाधाना, कोलारस, बदरवास, पोहरी, बैराड़, छर्च, नरवर आदि क्षेत्रों में बारिश की सूचना है। बारिश होने से किसान अब बोवनी कर सकेंगे।
हालांकि बोवनी के लिए काफी हद तक पिछड़ चुके हैं। जिले भर में रविवार की शाम 4 बजे के बाद अचानक घटनाओं के बादल उमड़ आए और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। शहर में दक्षिण-पूर्वी से काली घटा उमड़ आई और अंधेरा छा गया। गरजना के साथ शिवपुरी शहर में करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हो गई। बारिश से शहर के बड़े नाले में पानी बह निकला। शहर में शाम 4:20 बजे बारिश हुई। बारिश के बाद उमस से लोगों को राहत मिल गई है।
शिवपुरी शहर में आधा घंटे, दिनारा-सिरसौद में 2 घंटे, छर्च व बैराड़ में 1 घंटे, सहित कोलारस, बदरवास, पोहरी में बारिश हुई है।
0 टिप्पणियाँ