Music

BRACKING

Loading...

सख्ती:सफाई के लिए एएसआई को इनाम, घर के पास गंदगी मिली तो जुर्माना

 


शिवपुरी कोरोना से सबक लेते हुए पुलिस महकमे ने जिला मुख्यालय सहित जिले के 32 पुलिस थानों में रविवार से योगा अभ्यास और श्रमदान की शुरुआत की गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बेहतर सेहत के लिए शिवपुरी जिले में इसका आगाज कराया है, जो अब हर रविवार को जारी रहेगा।

खास बात यह है कि घर के आसपास बेहतर साफ-सफाई रखने के लिए एसपी ने ट्रैफिक एएसआई हुसैन तिर्की को अपनी तरफ से नगद इनाम की घोषणा की है। साथ ही एसपी ने हिदायत भी दी है कि यदि किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी के घर के आवास गंदगी मिली तो संबंधित पर जुर्माने की कार्रवाई भी करेंगे।

एसपी राजेश सिंह ने पुलिस परेड ग्राउंड में अधीनस्थ अधिकारी एससी ऑफिस, पुलिस लाइन के बल के साथ योगा एवं प्राणायाम किया। इसके बाद ओपन जिम के पास ग्राउंड में श्रमदान किया, फिर सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने थानों के अभिलेखों का रख-रखाव एवं थाने में उपलब्ध आर्म्स एंड एन्युएशन तथा थाना परिसर की साफ-सफाई की। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण भी किया गया। योगा व प्राणायाम में 350 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

एएसआई ने क्वाटर के पास पहले गंदगी थी, सफाई कर जाली लगाकर पौधे रोप दिए

कंट्रोल रूम के पीछे पुलिस लाइन में ट्रैफिक एएसआई तर्की क्वाटर सीडब्ल्युडी-85 में रहते हैं। बगल में गंदगी वाली जगह साफ-सफाई कर दी और जाली लगाकर पपीता, नींबू आदि के पौधे रोप दिए। रविवार की दोपहर एसपी पहुंचे और जानकारी ली। एसपी ने अपनी तरफ से दो सौ रुपए का नगद इनाम देने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ