Music

BRACKING

Loading...

जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने जिलेवासियों को दी जगन्नाथ रथ-यात्रा की शुभकामनाएं


 बिर्रा-जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने प्रदेशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ-यात्रा की शुभकामनाएं दी है। सभापति जयपुरिया ने रविवार को एक संदेश में कहा कि ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ-यात्रा स्थानीय और सम्पूर्ण भारत के श्रद्धालुओं के लिए बहुप्रतीक्षित भावपूर्ण अवसर होता है। रथ-यात्रा हमारे विविधपूर्ण और समावेशी लोकाचार का प्रतीक है और भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए इसका गहरा आध्यात्मिक महत्व है। उन्होंने कहा, “रथयात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। श्री जयपुरिया ने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलराम जी तथा सुभद्रा जी के भव्य रथ, अखिल ब्रह्मांड में ईश्वरीय दिव्यता के प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी भारत और शेष विश्व कोविड-19 के कारण एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है, इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि वे कोविड सुरक्षा के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन करते हुए रथयात्रा उत्सव को अत्यंत सावधानीपूर्वक मनायें। 
जयपुरिया ने कहा, ” रथयात्रा के पवित्र और महान आदर्श, हमारे जीवन को शांति, सद्भाव, स्वास्थ्य और खुशी से समृद्ध करें ।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ