मड़ीखेड़ा और सीवेज प्रोजेक्ट शहर में यह दो बड़े प्रोजेक्ट है और इन्हें पूरा करना मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। वर्तमान में यह योजना किस रफ्तार से काम कर रही हैं और उनकी क्या स्थिति है, इसकी जानकारी सोमवार को कलेक्टर से बैठक कर लूंगा। फिर जल्द इन योजनाओं को पूरा भी कराऊंगा। यह बात मध्य प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सर्किट हाउस में दैनिक भास्कर से सीधी बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि शिवपुरी में पर्यटन के क्षेत्र में भी अपार संभावना है। और पर्यटन के क्षेत्र में हम कैसे पर्यटकों को लुभा कर इस जिले को विकसित करें इस पर भी काम करेंगे। प्रशासनिक कसावट लाने और भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त ना करने की बात भी उन्होंने बातचीत के दौरान कहीं।
जिला पंचायत सीईओ एच पी वर्मा से उन्होंने सर्किट हाउस में मनरेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही योजनाओं के बारे में मौखिक चर्चा भी की। खास बात यह भी रही कि गुना से शिवपुरी तक की 100 किलोमीटर की यात्रा तय करने में प्रभारी मंत्री को पूरे 6 घंटे लगे। और इस दौरान उन्होंने जगह-जगह हुए आतिशी स्वागत को स्वीकार किया। शिवपुरी पहुंच कर उन्होंने माधव चौक पर स्थापित माधो महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया।
0 टिप्पणियाँ