शिवपुरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निर्धारित समय के अनुसार दोपहर तीन बजे मगरौनी पहुंचना था, लेकिन अचानक मौसम खराब होने के साथ ही मूसलाधार बारिश होने लगी जिसके चलते वह करीब ढाई घंटा देर से मगरौनी पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही शिवराज सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं पहले जब मगरौनी आया था तब भी यहां उतरने लायक स्थिति नहीं थी और मैं मगरौनी के ऊपर से ही उड़ कर चला गया।
आज जब यहां आने की बारी आई तो आसमान में संकट के बादल घिर आए, बारिश होने लगी। एक बार तो मुझे लगा कि अब फिर में आपके बीच नहीं पहुंच पाऊंगा, लेकिन मुझे आपके बीच आना जरूरी था इसलिए आपका प्यार मुझे यहां ले आया। उन्होंने यह भी कहा कि जब बाढ़ आई थी तब भी बाढ़ और संकट में आप घिरे हुए थे लेकिन नींद मेरी आंखों की भी गायब थी। मैंने रात-रात भर जागकर आपके हालचाल जानता रहा। मैंने आपके लिए हैलीकॉप्टर, सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ सहित हर संभव मदद भेजने का प्रयास किया और सबने आपकी सेवा की है। अब भी मैं यहां आपको भरोसा दिलाने आया हूं कि हम आपको इस संकट से पार ले जाएंगे, बस हम पर भरोसा रखें।
चिंता मत करो गांव तक ऊपर बसा देंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह उन्हें मकान फिर से खड़ा करने के लिए पैसा तो दिया ही जाएगा साथ ही उनका जो भी नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई कर दी जाएगी। यहां तक कि जो गांव नीचे बसे हुए हैं अगर आप लोग चाहोगे कि उन गांवों को वहां से हटा कर किसी ऊंचे स्थान पर बसा दिया जाए तो उसके लिए भी जमीन तलाश कर पूरा गांव ही ऊपर बसा देंगे क्योंकि ऐसे कब तक बाढ़ में डूबते रहोगे।
0 टिप्पणियाँ