- शक होने पर मोहल्ले वालों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा
शहर के थाटीपुर इलाके में 12 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। बालिका के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले 70 साल के वृद्ध ने गलत काम किया। 7 दिन से वह रोज बालिका को धमकाकर अपने घर बुलाता रहा और जान से मारने की धमकी देकर गलत काम करता रहा।
बच्ची डर गई, इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया। शनिवार को वृद्ध ने जब बालिका को अपने घर बुलाकर दरवाजा बंद किया तो मोहल्ले वालों को शक हुआ तो उसके घर में घुस गए। यहां वह बालिका के कपड़े उतारकर गलत हरकत कर रहा था। तब मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और थाटीपुर थाने ले गए। थाटीपुर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाटीपुर थाना प्रभारी आरबीएस विमल ने बताया कि बालिका के पिता का निधन हो चुका है। उसकी मां लोगों के घरों पर कामकाज कर गुजर-बसर करती है। महिला के पड़ोस में 70 साल का भोलाराम उर्फ भोला अपने परिजनों से अलग रहता है। भोला ने 18 सितंबर को बालिका को टॉफी देने के बहाने से अपने घर बुलाया। जैसे ही बालिका घर के अंदर गई तो उसने दरवाजा बंद कर उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद उसने बालिका को धमकी दी कि इस संबंध में किसी को कुछ भी बताया तो वह उसे जाने से मार देगा। डरी-सहमी बालिका ने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद जब भी बालिका घर के बाहर दिखती तो वृद्ध उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ ज्यादती करता।
0 टिप्पणियाँ