Music

BRACKING

Loading...

ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर ट्रक बस में भिड़ंत, एक दर्जन घायल


 ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर पनिहार के पास भी शनिवार को दो हादसे हुए। दोपहर में पानी की बोतलों से भरे आटो में शिवपुरी की आेर से आ रहे ट्रक आरजे 11 जीए 7058 ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो चालक रामसिंह तोमर की मौत हो गई। ऑटो अमृत कंपनी में अटैच बताया गया है।

हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया था। इसी जगह पर रात को ट्रक आरजे 11 जीए 7429 और ग्वालियर से सूरत जा रही बस में आमने-सामने की भिडंत हो गई। इससे बस पलट गई और उसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायल होने वालों में अजय सेंगर, विजय परमार, ऋषि शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अजय जाटव, आशीष अहिरवार व पप्पू कुशवाह शामिल हैं। ज्ञात रहे जहां यह दो हादसे हुए, वहीं शुक्रवार को भी एक हादसा हुआ था जिसमें एक महिला की मौत हुई थी। यह हादसे का पॉइंट बन गया है। बीच सड़क पर बना एक डिवाइडर हादसे की वजह बन रहा है। इसे लेकर पुलिस अफसरों ने पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई को पत्र लिखने की बात कही है। एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना के मुताबिक घायलों को जयारोग्य चिकित्सालय लाकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ