Music

BRACKING

Loading...

वृहद जागरूकता अभियान अंतर्गत कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित



शिवपुरी  
मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री मोहम्मद रईस तथा माननीय न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रकाश श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा नालसा एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बृहद जागरूकता अभियान के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कार्यक्रम संपादित किया गया।
इसी क्रम में आज गुरूवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में उपरोक्त बृहद जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्य डाकघर शिवपुरी प्रांगण में जिले भर के लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस परिसर में विभिन्न कानूनी प्रावधानों एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनउपयोगी योजनाओं के बैनर लगाए गए हैं तथा डाक विभाग को निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन उपलब्ध कराए गए हैं। इसी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय का पता मुद्रित होकर तैयार किए गए, लिफाफे भी उपलब्ध कराए गए जिससे समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति को यदि कानूनी सहायता की आवश्यकता है तो वह जिले के किसी भी डाकघर से विधिक सहायता का आवेदन प्राप्त कर, भरकर उक्त लिफाफे के साथ इस कार्यालय तक पहुंचा सकता है।
इस मौके पर प्रधान जिला न्यायाधीश के अतिरिक्त श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश, श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री पवन शंखवार, श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री रविंद्र भार्गव, सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं डाक विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह नालसा एवं भारतीय पोस्ट विभाग के समन्वय से संचालित होने वाला बहुत ही उपयोगी अभियान है, जिसके माध्यम से लोगों को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक पहुंचने में अत्यंत सुविधा होगी तथा लोगों को दिन प्रतिदिन के जीवन में आने वाली कानूनी समस्याओं के समाधान हेतु हर दफ्तर के दरवाजे तक नहीं जाना होगा वह पोस्ट विभाग के माध्यम से आवेदन भरकर इस कार्यालय तक भेज सकते हैं तथा इस कार्यालय द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता के रूप में उन्हें अभिभाषक उपलब्ध करवाया जाएगा जोकि उनके पक्ष को मजबूती के साथ न्यायालय के समक्ष रख सके।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा कहा गया कि इस बृहद अभियान के साथ-साथ ही 2 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक भारत के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बृहद जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कानूनी तौर पर साक्षर बनाए जाने को लेकर जन जागरूकता रैलियां, जागरूकता कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें पैनल अभिभाषकगण, पैरा लीगल वालंटियर्स एवं लॉ स्टूडेंट्स द्वारा सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई जाएगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में समस्त अधिकारी कर्मचारी गण को नालसा के विधिक सेवा एप के संबंध में जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ