Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी आनंदम टीम के चयनित सदस्यों द्वारा भोपाल वाल्मी में लिया प्रशिक्षण




शिवपुरी, 23 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में एवं राज्य आनंद संस्थान के आमंत्रण पर अध्यात्म विभाग शिवपुरी के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी. वर्मा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण हेतु भेजे गए दल द्वारा भोपाल स्थित वाल्मी में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। उक्त प्रशिक्षण प्राप्त दल द्वारा जिले में आनंदम गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त दल में जिले से सुश्री आलिया पठान, श्री नीरज बंसल तथा श्री मनोज बावरा शामिल है। इस प्रकार नए आनंदम सहयोगी प्राप्त करके अध्यात्म विभाग शिवपुरी की आनंदम टीम और अधिक मजबूत हो गई है। अब जिले में राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित अल्पविराम, आनंद सभा, आनंदग्राम, अलोहा आदि कार्यक्रम और अधिक गति से संचालित किए जा सकेंगे। वर्तमान में उक्त समस्त कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित किए जा रहे हैं।
जिले के नागरिकों से अपील है कि वे इन कार्यक्रमों में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर सहभागिता अवश्य करें। रजिस्ट्रेशन आनंद संस्थान की  वेबसाइट www.anandsansthan.in पर स्वयं कर सकते हैं या कलेक्टर परिसर स्थित अध्यात्म विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर कार्यालय में भी सीधा संपर्क कर सकते हैं।  
उल्लेखनीय है कि अध्यात्म विभाग अंतर्गत राज्य आनंद संस्थान, मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा है। इसके अंतर्गत शिवपुरी जिले में भी विगत 4 वर्षों से डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर कार्यालय द्वारा आनंदम गतिविधियों का संचालन निरंतरता किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ