Music

BRACKING

Loading...

विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण हों- जिला पंचायत सीईओ

 


शिवपुरी, 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा व ईई आरईएस श्री राजीव पाण्डे द्वारा गतदिवस जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पडोरा सड़क, सेसई सड़क, गौराटीला आदि का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा द्वारा ओडीएफ प्लस ग्राम निवोदा, टामकि का भ्रमण कर सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा एवं गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने तलाब जीर्णाेद्धार, मछली पालन आदि के लिए चिन्हित स्थान, कार्य व गौशाला निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक कर सौ प्रतिशत सभी को टीका लगवाने व आयुष्मान कार्ड बनवाने की भी अपील की।
इस मौके पर जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आफीसर सिंह गुर्जर, सहायक यंत्री श्री आर.के.शर्मा, वीसी एसबीएम मेहरवान यादव, उपयंत्री अशोक जैन, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ