शिवपुरी में फर्जी फेसबुक आईडी और अपने नाम से चलाई जा रही आईडी के माध्यम से लोगों का सार्वजनिक प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक कमेंट और पोस्ट करने वाले 5 नामजद लोगों सहित अन्य के विरुद्ध पुलिस ने इन्फार्मेशन मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी के निर्देश पर इस मामले में पुलिस ने कई आईडी जांच में ली है, जिनके यूआरएल नंबर ट्रेस कर सायबर सेल को इनकी जांच के लिए दे दिया है। शुक्रवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और शासकीय कॉन्ट्रेक्टर अर्पित शर्मा की शिकायत पर फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने जांच के बाद एक मेडिकल पर काम करने वाला कर्मचारी को यूआरएल आईडी सर्च के दौरान पकड़ा है। इसके मोबाइल डिवाइस में वे अभद्र कन्टेंट भी मिले हैं, जिनकी शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, उनमें शिवपुरी का सेवक, सच की आवाज फेसबुक एकाउंट, पवन धाकड़, मयंक धाकड़ और श्याम नारायण शर्मा को नामजद किया गया है। जबकि कुछ एफबी एकाउंट यूआरएल नंबर और अन्य तकनीकि आधार पर अब सायबर जांच को भेजे गए हैं।
अर्पित शर्मा ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उक्त लोगों ने अपनी और अन्य फेसबुक आईडी के माध्यम से फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट और कमेंट किए, जिससे उन्हें मानसिक तौर पर पीड़ा हुई है।
इंटरनेट फेसबुक को माध्यम बना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से की जा रही आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीन शॉट्स व अन्य सामग्री यूआरएल भी पुलिस को प्रेषित किए हैं। जिनके आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि इस केस में यदि जांच के दौरान ये आईडी धारक फर्जी निकले तो इनके विरुद्ध और भी आपराधिक धाराएं लगाई जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ