शिवपुरी जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा निकृष्ट सांडो का बाधियाकरण कार्य 23 अक्टूबर तक किया जाएगा। यह अभियान 4 अक्टूबर से कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में पशुपालन विभाग उप संचालक डॉ.एम.सी.तमोरी के मार्गदर्शन में दो चरणों में प्रारंभ किया गया है।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपंसचालक ने बताया कि प्रथम चरण में गौशालाओं में उपलब्ध निकृष्ट गौवंशीय सांडों को बाधियाकरण 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2021 तक तथा दूसरे चरण में जिले के समस्त ग्रामों में पशुपालकों के व्यक्तिगत सांडों एवं निराश्रित सांडो का जिले के समस्त विकासखण्डों की सभी ग्राम पंचायतों में बाधियाकरण का कार्य किया जाएगा। इसी कम में जिले में संचालित गौशालाओं में 290 निकृष्ट सांडो का बाधियाकरण किया जा चुका है एवं 8 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 तक जिले के समस्त विकासखण्डों के समस्त ग्रामों में पशुपालकों के सांडों एवं नाटों का बाधियाकरण संबंधित ग्राम के गोसेवक/ मैत्री कार्यकर्ता द्वारा किया जाएगा जिस हेतु उन्हे शासन से मानदेय भी प्रदाय किया जाऐगा।
जिन पशुपालकों को अपने निकृष्ट सांडो का निःशुल्क बाधियाकरण करना है वह अपनी नजदीकी पशुचिकित्सा संस्था में जाकर सम्पर्क कर चल रहे बाधियाकरण अभियान अंतर्गत लाभ ले सकते है। कार्यक्रम की सफलता हेतु जिले की सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायतों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों से उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एम.सी. तमोरी ने अपील करते हुए कहा कि यह मप्र सरकार की जनहितैषी योजना है। जिसमें आम नागरिकों का एवं नगरीय निकायों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग बहुत आवश्यक है ज्यादा से ज्यादा निकृष्ट सांडो को पकड़कर पशुपालन विभाग की टीम को सहयोग करें और बाधियाकरण कार्यक्रम को सफल बनाए।
0 टिप्पणियाँ