Music

BRACKING

Loading...

EOW ने बैंकर्स को लिखा पत्र, कहा- खातों के ट्रांजेक्शन और लॉकर खुलने की जानकारी तीन दिन में दें

 


शिवपुरी की विजयपुराम कॉलोनी में निवासरत सहकारी साख समिति के सहायक प्रबंधक के बैंक खातों और लॉकर की जानकारी लेने के लिए ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को बैंकर्स को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।

लॉकर हैं तो, कब-कब खोले गए

डीएसपी ईओडब्ल्यू सतीश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पचावली सहकारी साख समिति के सहायक प्रबंधक माधुरी शरण भार्गव के घर जो रेड डाली गई थी, उस रेड में जो बैंक खाते सामने आए थे। उन सबको गुरुवार को ही फ्रिज कर दिया गया था।

शुक्रवार को बैंकर्स को पत्र लिखकर खातों के ट्रांजेक्शन जानने के साथ-साथ लॉकर के खोलने के संबंध में भी जानकारी मांगी है कि संबंधित ने लॉकर कब-कब खोले। लॉकर में क्या क्या है, इसकी जानकारी भी नियमानुसार जुटाने की बात डीएसपी चतुर्वेदी द्वारा कही गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ