गरवा स्पेशल कार्यक्रम में पंजीयन कराकर भाग लें
शिवपुरी, जिला पुरातत्व एवं पर्यटन संस्कृति परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह तथा सचिव एवं प्रभारी डीएटीसीसी डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रत्येक रविवार पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड होटल सुखसागर के पास देशभक्ति व धार्मिक गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
जिला पर्यटन संस्था शिवपुरी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि इस रविवार 10 अक्टूबर को शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक नवरात्रि महापर्व शुभ मोके पर पर्यटक स्वागत केंद्र पर गरवा स्पेशल, डांडिया की थीम रखी गई है। इस थीम पर ही डांस या गरवा होगा। इस कार्य हेतु शनिवार 9 अक्टूबर रात्रि तक प्रतिभागी अपना नाम नंबर दर्ज करा सकते हैं। जो भी इस थीम के अनुरूप भाग लेना चाहें, वह अपने नाम व गीत के बोल लिखकर मुझे पर्सनल या मुकेश आचार्य मोबाइल नंबर 8319258033 अथवा होटल सुख सागर को दे सकते हैं।
जिला पर्यटन संस्था शिवपुरी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि इस रविवार 10 अक्टूबर को शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक नवरात्रि महापर्व शुभ मोके पर पर्यटक स्वागत केंद्र पर गरवा स्पेशल, डांडिया की थीम रखी गई है। इस थीम पर ही डांस या गरवा होगा। इस कार्य हेतु शनिवार 9 अक्टूबर रात्रि तक प्रतिभागी अपना नाम नंबर दर्ज करा सकते हैं। जो भी इस थीम के अनुरूप भाग लेना चाहें, वह अपने नाम व गीत के बोल लिखकर मुझे पर्सनल या मुकेश आचार्य मोबाइल नंबर 8319258033 अथवा होटल सुख सागर को दे सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ