Music

BRACKING

Loading...

वैक्सीनेशन महा अभियान 17 से:आज से टीके नहीं लगवाने वाले हाेंगे चिह्नित, हर घर तक दस्तक देंगी टीमें

 


ग्वालियर कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग जीतने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज से हर वार्ड में घर-घर टीम सर्वे करने के लिए जाएंगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की दो-दो टीमें 66 वार्ड में पहुंचेंगी। साथ ही लोगों के वैक्सीन लगाएंगी जिन्होंने अब तक पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई है।

घर-घर दस्तक कोविड टीकाकरण अभियान में ऐसे लोगों को भी टीम चिह्नित करेगी जो टीकाकरण के प्रति उदासीन है। सोमवार को 106 केंद्रों में टीकाकरण हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 4581 लोगों के टीके लगाए गए। इनमें से 673 काे पहला और 3908 लोगों काे दूसरा डाेज लगाया गया।

हालांकि 20 हजार लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक जिले में पहला डोज 14,65694 लोग लगवा चुके हैं। जबकि दूसरा डोज 820953 लोग लगवा चुके हैं। जिले में अब तक कुल टीकाकरण के आंकड़ा 22,86,647 तक पहुंच चुका है।

वैक्सीनेशन के 17 नवंबर को चलने वाले दूसरे महा अभियान को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के तीन लाख लोग ऐसे हैं जो दूसरे डोज के लिए पात्र हैं। इन्हें स्वेच्छा से ही वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए। इनकी मदद के लिए 300 टीम काम करेंगी।

इन्हीं में से कुछ घर-घर भी पहुंचेंगी, जो टीम अच्छा काम करेगी उसे प्रशासन द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि दूसरे महा अभियान के लिए 50 हजार का टारगेट तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में 1 लाख 65 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पहला डोज भी नहीं लगवाया है। इनमें से अधिकतर जिले के बाहर हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में दूसरा डोज सुस्त, अब तक 37 प्रतिशत लोगों को ही लगा

कोरोना से बचाव के लिए लगने वाली वैक्सीन के मामले में ग्रामीण क्षेत्र दूसरे डोज पर भी पिछड़ रहा है। अब तक सिर्फ 37.86 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को ही वैक्सीन लग पाई है। ग्वालियर के चार ब्लॉक मुरार, बरई, भितरवार एवं डबरा में 6 लाख 4 हजार 64 लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 5 लाख 30 हजार 724 लोगों को पहला डोज लगा है और दूसरा 2 लाख 28 हजार 708 लोगों को लग पाया है।

पहले डोज की संख्या में वे लोग शामिल हैं, जो गांव में मिले हैं और उसी के अनुसार सभी गांवों को 100 प्रतिशत वैक्सीनेट घोषित किया गया है। जो लोग गांव से बाहर हैं उन्हें वैक्सीनेशन की सूची में शामिल नहीं किया गया। अधिकारियों के अनुसार वैक्सीनेशन टीमें लगातार गांव में घूम रही हैं और ये बाहर से आने वाले लोगों का पता लगा रही हैं। ताकि, उन लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ