Music

BRACKING

Loading...

डेंगू का डंक:18 बच्चों सहित 37 डेंगू पॉजिटिव, संख्या 2152 हुई



 ग्वालियर जिला अस्पताल और गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की लैब में डेंगू के 129 संदिग्ध मरीजों की सैंपलों की जांच में 37 पॉजिटिव मिले। इनमें से 19 की उम्र 5 से 18 साल तक है। ग्वालियर के 34 मरीज डेंगू पीड़ित मिले हैं। जबकि मुरैना के 2 और श्योपुर का 1 मरीज डेंगू से पीड़ित मिला है। इस तरह जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 2152 पहुंच चुकी है।

शहर में सरकारी अस्पताल में सिर्फ दो जगह ही डेंगू के सैंपल लिए जा रहे हैं। इससे ऐसे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जो सिविल अस्पताल हजीरा में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। यदि ऐसे मरीजों में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें जिला अस्पताल या फिर जयारोग्य अस्पताल जाना पड़ता है। यहां सैंपल देने के लिए लाइन लगना पड़ता है।

18वें दिन भी जिले में कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला

जिले में लगातार 18वें दिन कोरोना वायरस से संक्रमित काेई नया मरीज नहीं मिला है। जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब में 2096 कोरोना के संदिग्ध सैंपलों की जांच की गई। इनमें से सभी मरीजाें की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक जिले में 54605 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि कोरोना से 1221 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ