शिवपुरी भौंती थाना क्षेत्र के खडेला गांव में अपने मायके से विवाहिता लापता हो गई है। पति लेने आया तो शाम को सामान पैक कर लिया था। सुबह हुई तो पता चला कि पुष्पा गायब है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक पुष्पा (25) पत्नी भूरा गुर्जर निवासी ग्राम जमदेरा तहसील ईसागढ़ जिला अशोकनगर अपने मायके भौंती के खडेला गांव आई थी।
मंगलवार की शाम पति भूरा गुर्जर लेने के लिए खड़ेला गांव आया था। बताया जा रहा है कि ससुराल जाने के लिए पुष्पा गुर्जर सामान पैक करती नजर आई, लेकिन सुबह नींद खुली तो पुष्पा गायब थी। पति ने पुलिस थाना भौंती में मामले की सूचना दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। तीन साल पहले ही शादी होना बताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ