शिवपुरी पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में बुधवार को खाद वितरण केंद्र का शुभारंभ पहले भारतीय किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष कल्याण यादव द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। उसके बाद राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र जीतू भी केंद्र के शुभारंभ के लिए पहुंच गए। उन्होंने किसानों को खाद वितरण के लिए कूपन वितरित किए, लेकिन सुबह 5 बजे से खाद की आस में वितरण केंद्र पर पहुंच कर खाद की बाट जोह रहे किसानों को देर शाम 5 तक खाद नहीं मिल पाया और किसानों ने आक्रोशित होकर उपज मंडी के बाहर पोहरी-मोहना रोड पर चक्काजाम कर दिया। काफी समझाइस के बाद यह जाम खुलवाया जा सके।
800 कट्टे खाद, कूपन बेंटे 450
खाद वितरण केंद्र पर मार्केटिंग सोसायटी से सिर्फ 800 कट्टे खाद भेजा गया था, क्योंकि यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिर्फ 160 किसानों को 5 कट्टे प्रति किसान के मान से खाद वितरण किया जाना था, लेकिन मंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र ने यहां 450 किसानों को खाद लेने के लिए कूपनों का वितरण कर दिया। ऐसे में देर शाम तक किसान खाद के लिए परेशान होते नजर आए।
रही-सही कसर सर्वर ने की पूरी
श्रेय की राजनीति, खाद की कमी व अव्यवस्था के बीच रही-सही कसर एमपी ऑनलाइन के सर्वर ने पूरी कर दी। दोपहर 3 बजे से सर्वर फैल होने के कारण पात्र किसानों की पर्चियां नहीं कट सकीं, जिसके कारण भी किसानों को खाद नहीं मिल पाया।
ये बोले किसान
- सुबह 4 बजे से खाद की आस में यहां बैठे हैं लेकिन अभी तक खाद नहीं मिला है, दिन भर भूखे-प्यासे यहां परेशान हो रहे हैं। - भगवान सिंह यादव
- सुबह से यहां वादे हैं लेकिन अब तक यह पता नहीं है कि खाद मिलेगा भी या नहीं। दिन भर से यहां परेशान हो रहे हैं। - बादाम सिंह यादव
0 टिप्पणियाँ