Music

BRACKING

Loading...

गाय उतारने से सीएमओ ने किया मना, पुलिस बल के साथ टीआई ने रस्सी से बांधकर नीचे उतारा

 


शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में शनिवार शाम वासुदेव शर्मा की गाय सीढ़ियों के सहारे छत पर चढ़ गई। गाय को उतारने के लिए काफी जतन किए। लेकिन गाय नीचे नहीं आई। गाय इस छत से उस छत पर भागती रही। आखिर में मामले की सूचना नगर परिषद को दी गई। लेकिन सीएमओ ने हाथ खड़े करते हुए पुलिस को बुलाने की सलाह दी। जिसके बाद बैराड़ टीआई अरविंद चौहान अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने गाय की घेराबंदी कर उसे रस्सियों से बांध कर बमुश्किल नीचे उतारा।

अरविंद चौहान, टीआई बैराड़ का कहना है कि गाय छत पर चढ़ गई थी। जब वो नहीं उतरी तो नगर परिषद को सूचना दी गई। लेकिन सीएमओ ने पुलिस बुलाने को कह दिया तो हमने पहले जेसीबी की मदद से उतारने का प्रयास किया लेकिन गाय नहीं आई तो घेर कर रस्सी से बांध कर बमुश्किल उसे नीचे उतारा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ