ग्वालियर में गाड़ी पार्क करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। पड़ोसी के दरवाजे कार खड़ी करने पर एक जीजा-साले पर पड़ोसी परिवार लाठी डंडे लेकर टूट पड़ा। इसके बाद जो बचाने आया उसे पीटा गया। हमले में 5 लोग घायल हुए हैं। घटना मुरार की बंगाली कॉलोनी में रविवार की है। घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट की घटना कॉलोनी में दहशत का माहौल है। कॉलोनी में सभी बंगाली समाज के लोग रहते हैं।
उपनगर मुरार की बंगाली कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय अर्जुन कुमार पुत्र महानंद कुमार एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। रविवार को उनसे मिलने के लिए उनका साला सूरज अपने परिवार के साथ आया था। अर्जुन के दरवाजे पर एक गाड़ी खड़ी होने पर सूरज ने अपनी कार पड़ोसी विष्णु मंडल के दरवाजे पर खड़ी कर दी। तभी विष्णु बाहर आया और गाड़ी खड़ी करने पर गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगा। जब सूरज ने गाली देने का विरोध किया तो विष्णु मंडल के साथ ही विश्वजीत मंडल और ब्रोजन मंडल डंडे निकाल लाए और सूरज की मारपीट कर दी।
जो बचाने पहुंचा उसे ही पीटने लगे
- साले की पिटाई होते देखकर अर्जुन उसे बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी भी धुनाई कर दी और उन्हें बचाने पहुंची बेटे की बहू जोत्सना एवं सिब्बू और साली मनीषा की भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराकर पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ