Music

BRACKING

Loading...

डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को मारी टक्कर, 2 की मौत:पोती को विदा कर घर लौट

 


शिवपुरी में उत्तरप्रदेश के झांसी-बबीना हाइवे पर बल्लमपुर गांव के पास डोंगरी पुल पर रविवार को घटित हुए एक ह्रदय विदारक हादसे में शादी-समारोह से लौट रहे दिनारा के अलगी गांव के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में विदा हुई दुल्हन प्रतीक्षा के दादा दीना पुत्र तुलसी झा (65) व ताई कुंतादेवी पत्नी आशाराम झा (55) शामिल हैं। इसके अलावा चाचा रामकिशन पुत्र दीना झा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।

शादी की खुशियां मातम की चीखों में हुईं तब्दील

दिनारा के अलगी गांव निवासी मुकेश की बेटी प्रतीक्षा की शादी शनिवार को बबीना के किंग गार्डन में आयोजित हुई थी। पूरा परिवार रिश्तेदारों के साथ बेटी के हाथ पीले करने बबीना गया था। रविवार की सुबह शादी सम्पन्न होने के बाद पूरा परिवार बेटी को विदा करने के बाद घर लौट रहा था। तभी बल्लमपुर गांव के पास डोंगरी के पुल पर रेत से भरे डंपर के ड्राइवर ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर-ट्राॅली में टक्कर मार दी। हादसे में दीना व कुंता की मौके पर ही मौत हो गई और शादी की खुशियां व ट्राॅली में गाए जा रहे मंगल गीत रुदन व चीखों में तब्दील हो गए।

घायलों में ये शामिल

हादसे में घायल हुए लोगों में रामकिशन पुत्र दीना, मुकेश पुत्र दीना,अंगूरी पत्नी मुकेश, पुकखन पत्नी रामकिशन, उर्मिला पत्नी हरि सेन, वर्षा पत्नी बंटी, शकुन पत्नी शंकर, सोनम पत्नी राहुल,राशि पुत्री रामकिशन, रामकुंवर पत्नी दीना, सुनीता पत्नी नाथूराम, शारदा पत्नी रामनिवास, धीरेंद्र पुत्र रामकिशन, विशाल पुत्र मिथलेश, रामरती पत्नी देवलाल, कौशल पुत्र नरेंद्र, नरेंद्र पुत्र प्रेमचंद्र शामिल हैं। घायलों में दतिया के भी 2 लोग शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ