शिवपुरी के पिछोर कस्बे में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर निवासी एक बुजुर्ग जयराम पाल अपने दामाद अपने दामाद महेश पाल निवासी बेहटा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर-दामाद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
पति को अत्यधिक शराब पिलाकर सुलाया
पीड़ित के अनुसार सिल्लारपुर निवासी जयराम पाल की उसके पति से पहचान थी। इसलिए उसका पीड़िता के घर और आना जाना था। इसी क्रम में 16 अक्टूबर को भी अपने दामाद महेश पाल निवासी बेहटा के साथ आया। सुबह से ही जयराम ने पीड़िता के पति को शराब पिलाना शुरू कर दिया, जिससे वह दोपहर 12 बजे अत्यधिक नशे में होने के कारण सो गया।
इसके बाद जयराम ने पीड़िता को कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिला दी, जिसके कुछ देर बाद आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया व उसके दामाद महेश ने पीड़िता के मोबाइल से ही उसकी वीडियो बनाई। जब महिला होश में आई तो उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने की बात कही, जिस पर आरोपियों ने उसके वीडियो को पोस्ट करने की धमकी देते हुए उसे चुप करवा दिया
0 टिप्पणियाँ